________________
रोकड़-बही
यदि आप स्वप्न में रोकड़बही देखें या लिखें, तो यह धनागम का सूचक है । आर्थिक दृष्टि से शीघ्र ही निश्चिन्तता
आयेगी, ऐसा समझे। रोगी
दखिये 'बुखार'। रोजगार
यदि स्वप्न में रोजगार मिल जाता है, तो आप वास्तविक जीवन में भी किसी-न-किसी कार्य में लग जाएँगे, ऐसा समझे ।
रोटी
___ स्वप्न में रोटी बनाना या खाना शुभ नहीं कहा गया है। यह स्वप्न रोगवृद्धि का सूचक है, एवं परेशानियों से पूर्ण भी।
रोना
स्वप्न में रोना शुभ संकेत माना गया है, यह भाग्योदय का सूचक है।
__देखिए 'भयंकर'।
लंगड़ा
स्वप्न में यदि लंगड़ा व्यक्ति दिखाई दे तो यह सामान्य है । इसका फल न शुभ कहा जा सकता है न अशुभ । लंगर
___यदि लंगर दिखे, या जहाज पर यात्रा हो तथा यात्रा के बीच लंगर डाला जाय तो यह वास्तविक जीवन में स्थिरता का प्रतीक है । इन दिनों आपके जीवन में जो भाग-दौड़ रही है,
उसकी समाप्ति समझें। लंगोट इसका फल 'मल्ल' के समान है ।। ११२
सु०-१५१