________________
राग
यदि स्वप्नद्रष्टा स्वप्न में राग से गीत गाता है, या रागरागिनियाँ निकालता है, तो यह दुर्भाग्य का सूचक है ।
देखिए 'देवता' |
देखिए 'नरपति' ।
राघव
"राजा
राजदूत
स्वप्न में राजदूत के साथ विहार करना, परिचय बढ़ाना या मिलना विदेशयात्रा का सूचक है ।
राजनीतिज्ञ
शीघ्र ही आपकी कार्यसिद्ध होगी, यह निश्चित समझें ।
देखिए 'भवन' |
देखिए 'महर्षि' |
देखिये 'दरबार' |
राजसिंहासन
राजसिंहासन पर बैठना शुभ नहीं है ।
राज्याभिषेक
यदि स्वप्न में स्वप्नद्रष्टा का राज्याभिषेक हो तो यह अत्यन्त अशुभ है। शीघ्र ही कठिनाइयों एवं बाधाओं का सामना करना पड़ेगा, ऐसा समझना चाहिए ।
'राजीनामा
राजमहल
राज
राजसभा
यदि स्वप्न में मुकद्दमे के बीच राजीनामा हो जाता है, तो यह वास्तविक जीवन में भी मानसिक शान्ति का सूचक है, और इस बात की ओर इंगित करता है कि आप शनैः-शनैः अपनी
११०