________________
बालू
देखिये 'बंजर'। बिन्दी
बिन्दी लगाना या बिन्दी लगी नवयुवती को देखना सुख, सौभाग्य एवं प्रसन्नता का द्योतक है । बिजली
बिजली का बार-बार चमकना-बुझना श्रेयस्कर स्वप्न माना गया है। बिल्ली
यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में बिल्ली देखे तो यह हानिप्रद है। बिल्वपत्र
स्वप्न में बिल्वपत्र देखना अत्यन्त शुभ एवं अनुकूल कहा गया है । बिल्वपत्र देखने का फलितार्थ धन-धान्य की वृद्धि एवं
आमोद-प्रमोद का विस्तार है। बीड़ा
देखो 'पान'। बीमा
स्वप्न में बीमा करने का फल यह है कि हम वास्तविक जीवन में अपने-आपको अरक्षित महसूस कर रहे हैं; कुछ ऐसा भय है, जो हमें लील रहा है, और हम अधिकाधिक सुरक्षा चाहते हैं।
बुखार
स्वप्न में बुखार आना वास्तविक जीवन में रोगग्रस्त होना
बुढ़िया
स्वप्न में बुढ़िया का दिखना या उससे बातचीत करना अथवा उससे आशीर्वाद लेना शुभ माना गया है । वास्तविक जीवन में आनन्दानुभूति होगी, ऐसा समझना चाहिए ।
NE