________________
बेचता हो तो यह मृत्यु का सूचक है, तथा हानिकारक भी।
मूंछ
स्वप्न में मूंछे मरोड़ना शुभ संकेत है, एवं साहस का परिचायक भी। मूत्र
देखिए 'पेशाब'।
मूर्ति
देखिए 'देवता'।
मृत्यु
स्वप्न में स्वयं की मृत्यु हो जाना अत्यन्त शुभ है । इस स्वप्न का फलितार्थ है कि शीघ्र ही रोग मुक्ति होगी, ऋण उतरेगा तथा भाग्योदय होगा।
मेरु
देखिये 'पठार'। मेहरिया
देखिये 'नारी'। मैदान
स्वप्न में मैदान देखना पराजय की निशानी है। इन दिनों आप जिस समस्या से जूझ रहे हैं, उसमें पराजय होगी। मोती
देखिये ‘माणिक्य'।
मोदक
अत्यन्त शुभ है, पर यदि स्वप्नद्रष्टा स्वयं मोदक खाता है, तो यह शुभ नहीं है।
यंत्र
__ स्वप्न में यन्त्र देखना या यन्त्र बनाना सुखद भविष्य का सूचक है। यह स्वप्न इस बात का साक्षी है कि दुर्दिन लगभग समाप्त हो चुके हैं, और शीघ्र ही सुखद भाग्योदय होनेवाला है ।
१०६