________________
मामा
इसका फल भी 'माता' के समान ही होगा।
मिट्टी
शुभ फल है। मित्र
स्वप्न में मित्र का देखना अत्यन्त शुभ माना गया है। यह इस बात का सूचक है कि इन दिनों आप किसी की सहायता चाहते हैं, और शीघ्र ही आकस्मिक रूप से सहायता मिलेगी,
यह निश्चित समझे। मिनिस्टर
__ स्वप्न में मिनिस्टर से मिलना या उससे वार्तालाप करना, सहायता प्राप्त करना है, पर इसका फल बहुधा यही देखने में आया है कि आप जो सहायता चाहते हैं, वह मिल नहीं सकेगी। मीठा
देखिये 'मधु'। मुकलावा
स्वप्न में मुकलावा होना श्रेयस्कर नहीं माना गया है। यह - स्वप्न इस बात का सूचक है कि प्रणय-सम्बन्ध में अन्तर
आएगा, एवं कठिनाइयाँ पैदा होंगी।
इसका फल शुभ नहीं है। यदि स्वप्नद्रष्टा स्वयं मुकुट पहनता है, या उसे कोई मुकुट पहनाता है, तो यह हानि, अपमान
एवं कठिनाइयों का सूचक है। मुक्केबाज
देखिए 'मल्ल'।
यदि मूंग की खेती या मूंग की ढेरी या मूंग खरीदता
१०५