________________
मवेशी
स्वप्न में मवेशी दिखना भावी जीवन में परेशानी का सूचक है। हो सकता है दूरस्थ किसी रिश्तेदार के बारे में अप्रिय समाचार सुनने को मिले जिससे मन में व्यग्रता रहे। मस्जिद
देखिये 'देवस्थान'। मसिपात्र
स्वप्न में दवात देखना परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का सूचक है, तथा ऐसा स्वप्न मनोवांछित सफलता प्रदान करता
मसूरी
यह शुभ स्वप्न है । मेंहदी
___ यदि स्वप्न में कोई मेंहदी लगाई हुई नवयुवती दिखे तो इसे अत्यन्त शुभ संकेत समझना चाहिए तथा शीघ्र ही घर में
मांगलिक कृत्य सम्पन्न होंगे, ऐसा समझना चाहिए। महंत
देखिये 'परमहंस'। मेहमान
___ स्वप्न में मेहमान देखना शुभ माना गया है। जिस कार्य को __ करने के लिए आप काफी समय से परेशान थे, वह कार्य शीघ्र _ही होगा, ऐसा समझना चाहिए। महषि
देखिये 'परमहंस' । महाजन
स्वप्न में महाजन देखने का फलितार्थ स्वप्न-विशेषज्ञों के अनुसार अपव्यय होना तथा सिर पर कर्जा चढ़ाना है ।
१०३