________________
मजदूर
शुभ स्वप्न है। मजिस्ट्रेट
देखिए 'बैरिस्टर'। माणिक्य • यदि स्वप्न में माणिक्य-रत्न देखें या माणिक्य की मुद्रिका
धारण करें, तो यह भाग्योदय का संकेत है, एवं शुभ है। मतपेटी
देखिये 'निर्वाचन'। मधु
शहद खाना या शहद का छत्ता देखना अत्यन्त शुभ माना गया है। शीघ्र ही अनुकूल समाचार सुनने को मिलेंगे, ऐसा
समझना चाहिए। मनीआर्डर
यदि स्वप्न में मनीआर्डर से द्रव्य प्राप्त हो तो वास्तविक जीवन में आकस्मिक धन प्राप्त होगा, ऐसा समझना चाहिए। मरुस्थल
देखिये 'बंजर'। मलयानिल
___ यदि स्वप्न में शीतल मन्द हवा का स्पर्श हो, तथा सुखद अनुभूति हो तो यह शुभ स्वप्न है, तथा शीघ्र ही मनोवांछित सफलता मिलेगी, ऐसा समझना चाहिए। मल्ल
यदि स्वप्न में दो मल्ल लड़ते हुए दिखें, तो यह जीवन में सुरक्षा का संकेतक हैं, तथा मन में जो भय समाया हुआ है, वह शीघ्र ही दूर होगा तथा मनोवांछित सिद्धि होगी, ऐसा समझना चाहिए।
१०२