Book Title: Swapna Jyotish
Author(s): Narayandatt Shrimali
Publisher: Subodh Pocket Books

View full book text
Previous | Next

Page 110
________________ यजमान देखिए 'मेहमान'। यमुना देखिये 'गंगा'। यवन देखिए ‘म्लेच्छ' । यजुर्वेद स्वप्न में यजुर्वेद पढ़ना, पढ़ाना, या अध्ययन करना शुभ संकेत है, निश्चय ही आप परीक्षा में सफल होंगे । यज्ञ . देखिए 'महायज्ञ' । यात्रा स्वप्न में यात्रा करना शुभ माना गया है । वास्तविक जीवन में भी आप शीघ्र ही यात्रा करेंगे, एवं मनोनुकूल फल प्राप्त कर सकेंगे। स्वप्न में युद्ध करना स्वप्नवेत्ताओं के अनुसार शुभ है । आप इन दिनों जिस संघर्ष से गुजर रहे हैं, शीघ्र ही उसमें विजयी होंगे तथा भावी जीवन में लाभ उठाएँगे। युवराज शुभ है। योगी देखिए 'महर्षि' । योगिनी योगिनियों का नृत्य या स्वप्न में योगिनी देखना अनुकूल नहीं कहा जा सकता । शीघ्र ही हमें दुर्दिन का सामना करना पड़ेगा, ऐसा समझना चाहिए। १०७

Loading...

Page Navigation
1 ... 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132