________________
बलात्कार
यदि स्वप्न में बलात्कार हो तो यह स्पष्ट है कि शीघ्र ही आपके द्वारा मजबूरी में कुछ ऐसा कार्य होगा, जो आप नहीं
चाहेंगे। बलिदान
- यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में यह देखे कि वह स्वयं किसी पवित्र एवं शुभ कार्य के लिए बलिदान हो रहा है, तो यह वास्तविक जीवन में भी उन्नति एवं प्रगति का सूचक है। बवंडर
यदि स्वप्न में बवंडर उठता हुआ दिखाई दे तो शीघ्र ही भयंकर कष्टों एवं बाधाओं का सामना करना पड़ेगा, यह इस बात का सूचक है। बसन्त
जीवन में प्रसन्नता, आह्लाद एवं सुख-सौभाग्य का सूचक है । यह इस बात का प्रतीक है कि शीघ्र ही भौतिक उन्नति होगी, साथ ही कुछ ऐसा मांगलिक कार्य घर में सम्पन्न होगा जो
पूरे परिवार को प्रसन्नता प्रदान करेगा। बहिन
बहिन यदि स्वप्न में दिखाई दे तो यह शुभ है ।
देखिये 'पुत्रवधू'। बहेलिया
देखिये 'बधिर'। बांझ
देखिए 'बंजर'। बांसुरी __. यदि स्वप्न में बाँसुरी का स्वर सुनाई पड़े या स्वप्नद्रष्टा
सु०-१५१