________________
बकरा
स्वप्न में बकरा देखना अभाग्य का सूचक है । शान्त एवं सुखद गृहस्थ जीवन में कुछ-न-कुछ दरार शीघ्र ही आयेगी, जिससे दुःख उठाना पड़ेगा। वरचा
बच्चे को खिलाना या बच्चे को जन्म देना अथवा बच्चे को देखना अत्यन्त अनुकूल माना गया है। शीघ्र ही मनोरथ-सिद्धि
होगी एवं अनुकूल वातावरण बन सकेगा। बजरंग
देखिए 'देवता'। बटेर
देखिए 'पंख'। बदनाम
यदि स्वप्न में कोई बदनाम करे, तो यह शुभ संकेत माना गया है। बदरिकाश्रम
देखिए 'केदारनाथ' । बधिक
स्वप्न में बधिक दिखाई देना अशुभ है । यह स्वप्न परेशानियों को पैदा करनेवाला एवं चिन्ता को बढ़ाने वाला है। बधिर
इस प्रकार के स्वप्न का फल भी शुभ नहीं माना गया है। वर्षा
देखिए 'फुहार'। बर्फ
स्वप्न में बर्फ देखना, या जमी हुई अथवा बिछी हुई बर्फ देखना या बर्फ पर चलना सुखद कहा गया है। स्पष्टतः इस प्रकार का स्वप्न जीवन में समृद्धि प्रदान करता है।