________________
स्वप्न में फल, फलों का ठेला या फलदार वृक्ष देखना अत्यन्त शुभ माना गया है। यह इस बात का संकेतक है कि शीघ्र ही घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा, या पुत्रजन्म होगा, या पुत्र-विवाह होगा।
कई बार इस प्रकार के स्वप्न आने पर बाँझ स्त्रियों को भी गर्भ धारण करते देखा गया है। कुल मिलाकर ऐसा स्वप्न अनुकूल एवं शुभ ही होता है । काँसीघर
स्वप्न में फांसीघर देखना जेलयात्रा, एक्सीडेंट या आत्महत्या का सूचक है। फुटबाल
फुटबाल को देखना या फुटबाल का खेल खेलना जीवन को अव्यवस्थित होने देना है । यह इस बात का संकेतक है कि अभी
तक आपका जीवन व्यवस्थित नहीं हो सका है। फुहारा
स्वप्न में फुहारा देखना सुख एवं सौभाग्य का तो सूचक है. ही, साथ में भौतिक सुखों की वृद्धि की ओर भी संकेत करता है।
देखिए 'फणधर'।
बंजर
बंजर जमीन देखना अत्यन्त अशुभ एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। यह हानि, कष्ट एवं परेशानियों का सूचक है । यह इस बात का भी सूचक है कि शीघ्र ही कुछ अप्रिय घटनाएं घटित होंगी, जो कि
परेशानी का कारण बनेंगी। बंदूक
देखिए 'पिस्तौल'।