________________
में वृद्धि होगी, तथा उसके हाथ से कुछ ऐसे कार्य सम्पन्न होंगे, जो लाभदायक रहेंगे।
प्रचार
यदि स्वप्न में उसका प्रचार हो, उसके नाम का विज्ञापन हो तो यह शुभ नहीं है। यह पराजय, हानि एवं अशुभता का संकेतक है। प्रणय
यदि स्वप्न में प्रणय हो तो यह शुभ है । इन दिनों आपका जो रोमांस चल रहा है, उसमें स्थिरता आएगी, एवं आप
सुखद अनुभूति कर सकेंगे। प्रतिज्ञा
स्वप्न में किसी बात की प्रतिज्ञा करना शुभ है । प्रतिशोध
देखिये 'पीटना'। प्रतिमा
प्रतिमा की स्थापना या उसे देखना सौभाग्यवर्धक है। प्रतिरोष
स्वप्न में यदि युद्ध हो, या पारस्परिक युद्ध हो और उसमें स्वप्नद्रष्टा अपने बचाव हेतु प्रतिरोध करे, तो यह शुभ संकेत
है, निश्चय ही उसके जीवन में सुरक्षा होगी। प्रदर्शन
स्वप्न में प्रदर्शन करना या देखना शुभ नहीं है । सम्भव है, शीघ्र ही लांछन सहन करना पड़ेगा, तथा कठिनाइयों का
सामना करना पड़ेगा। प्रपितामह
इसका फल भी पिता के समान ही होगा। प्रपात
स्वप्न में प्रपात देखना अत्यन्त शुभ माना गया है । यह इस