________________
जेल
यदि स्वप्न में जेल दिखाई दे, तो शीघ्र ही उस पर झूठा लांछन आएगा, या झूठे मुकद्दमे में उलझना पड़ेगा, ऐसा सम
झना चाहिए। जोगी
देखिए 'जटाधारी'। जौहरी
जौहरी या रत्न देखना शुभ एवं उन्नतिसूचक माना गया
ज्योतिषी
____ स्वप्न में ज्योतिषी के दर्शन भाग्योदयकारक, पवित्र एवं शुभ माने गए हैं । ऐसा स्वप्न दुर्दिन मिटानेवाला एवं सर्वतो
मुखी उन्नति देनेवाला होता है । ज्वाला
स्वप्न में यदि ज्वाला दिखाई दे तो यह श्रेष्ठता, दिव्यता एवं शुभता की सूचक है ।
यदि स्वप्न में लहराता हुआ झण्डा दिखाई दे या ध्वजा दिखाई दे, तो शीघ्र ही प्रोमोशन या उन्नति होगी, ऐसा सम
झना चाहिए। झगड़ा
स्वप्न में झगड़ा या झगड़े को देखना विपत्ति का सूचक
झरना
इसका फल भी ‘झण्डा' के समान समझना चाहिए।
झूला
यह स्वप्न अस्थिर मनोवृत्ति का सूचक है।
५६