________________
ताजमहल
___ स्वप्न में ताजमहल का दिखना पत्नी से सम्बन्ध-विच्छेद
का सूचक है। ताम्रपत्र
इसका फल भी 'ताम्बा' के समान ही समझना चाहिए।
तारे
यदि स्वप्न में तारे दिखाई दें, तो यह शुभ एवं मनोरथ सिद्ध करनेवाला स्वप्न है।। ताला
स्वप्न में ताला दिखना सुरक्षा का सूचक है। तावीज
यदि स्वप्न में कोई व्यक्ति स्वप्नद्रष्टा के गले या बाँह पर . तावीज बाँधे तो यह उसकी विजय एवं श्रेष्ठता का चिह्न है,
शीघ्र ही किसी महत्त्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी। तितली
___ यदि तितली या बगीचे में उड़ती तितलियाँ दृष्टिगोचर हों तो प्रसन्नता का सूचक है, शीघ्र ही शुभ समाचार प्राप्त होंगे। तिमंजिली
तिमंजिली इमारत का दिखना खयाली पुलाव या झूठी कल्पना की बहुलता का चिह्न है । तिरंगा
यदि स्वप्न में हवा में लहराता तिरंगा ध्वज दृष्टिगोचर हो तो यह शुभ एवं उन्नतिसूचक कहा जाएगा। तिरस्कार
यदि स्वप्न में कोई तिरस्कार कर दे, या सार्वजनिक रूप से अपमानित कर दे तो यह शुभ है । शीघ्र ही शत्रुओं पर विजय होगी, ऐसा समझना चाहिए।
६५