________________
शीघ्र ही वह अपने देश में ही यात्रा करेगा, या उसका स्थानान्तरण घर से दूर होगा ।
परान्न
स्वप्न में परान्न खाना अत्यन्त अशुभ है तथा यह दुर्दिन का सूचक है ।
परिचित
यदि स्वप्न में कोई परिचित मिल जाय, या उससे वार्तालाप हो तो यह शुभ है, तथा किसी के सहयोग से विचारा हुआ कार्य सिद्ध होगा, ऐसा समझना चाहिए ।
परिवार
स्वप्न में परिवार को देखना या उसके साथ समय बिताना शुभ एवं श्रेयस्कर है, पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी । परिश्रम
यदि स्वप्न में स्वप्नद्रष्टा घोर परिश्रम करे तो यह शुभ संकेत है । यदि वह बेरोजगार है तो शीघ्र ही नौकरी पा लेगा, या किसी धन्धे से लग जाएगा ।
परीक्षा
यदि कोई जातक स्वप्न में परीक्षा दे तो यह समझ लेना चाहिए कि वास्तविक जीवन में इन दिनों जो समस्याएँ उसके सामने हैं शीघ्र ही दूर होंगी, तथा मानसिक शान्ति मिल सकेगी।
परोपकार
स्वप्न में परोपकार करना या दूसरे को सहायता देना या उसकी मदद करना शुभ संकेत है तथा उन दिनों वह जिस उलझन में है, उससे शीघ्र मुक्ति पा सकेगा ।
पर्यटक
'देखिये पथिक' |
८७