________________
होगा, जो आगे चलकर आपको लाभ दे सके। पंडाल
यदि स्वप्न में पंडाल नजर आवे, तो यह स्पष्ट समझ लेना चाहिए कि शीघ्र ही घर में मांगलिक कृत्य सम्पन्न होंगे, एवं लाभ होगा। पंडित
देखिए 'ज्योतिषी'। पंथी
यदि राह में चलता पंथी नजर आवे तो शीघ्र ही यात्रा होगी, तथा जिस काल से यात्रा होगी, वह सफल रहेगी। पंसारी
यह शुभ स्वप्न है, व्यापारिक दृष्टि से आप शीघ्र ही लाभ उठायेंगे, तथा व्यापारिक वृद्धि होगी। पक्षाघात
यदि स्वप्न में जातक को पक्षाघात हो जाय, तो यह दुःस्वप्न है, सम्भवतः शीघ्र ही वास्तविक जीवन में भी इस प्रकार
के संकट का सामना करना पड़े। पगड़ी
इन दिनों आप अर्थाभाव से पीड़ित हैं, तथा ऐसा प्रतीत हो रहा है, मानो इज्जत भी मुश्किल से बचेगी, पर यह स्वप्न इस बात का संकेतक है कि आप शीघ्र ही इस मजबूरी से निकलकर इज्जत कायम रख सकेंगे। पठार
देखिए 'घाटी'। पतंग
निश्चय ही आप मानसिक रोग से रुग्ण हैं । आपकी जो योजनाएँ हैं, वे सफल नहीं हो पा रही हैं । आपके प्रत्येक कार्य के बीच में बाधाएँ आ रही हैं, और सम्भवतः अभी कुछ समय