________________
देखिए 'त्यौहार'।
पर्वत
देखिए 'घाटी'।
पलंग
स्वप्न में पलंग देखना आनन्द, आमोद-प्रमोद का सूचक है।
पलटन
यदि स्वप्न में पलटन नज़र आवे तो यह समझ लेना चाहिए कि वास्तविक जीवन में उसे सही रूप से सहायता मिलेगी, तथा वह मुसीबतों से बच सकेगा। पवनचक्की
व्यर्थ का भटकना एवं आवारागर्दी का संकेतक है। पवित्रात्मा
देखिये 'तपस्वी'। पहरा
यदि स्वप्न में पहरेदार नज़र आवे या उसपर पहरा हो तां यह सुरक्षा का प्रतीक है। इन दिनों आप संभावित आक्रमण से भयभीत हैं, पर यह स्वप्न इस बात का प्रतीक है कि शीघ्र
ही आप अपने को सुरक्षित अनुभव कर सकेंगे। पहाड़
देखिए 'पर्वत'। पहेली
परस्पर पहेली कहना-सुनना या पहेली बूझना रहस्य का सूचक है, ज्यादा-से-ज्यादा रहस्यमय बनना उचित नहीं। पाकशाला
स्वप्न में पाकशाला देखना दुर्दिन का संकेत है, साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ऐसा स्वप्न उचित नहीं।
८८