________________
पाखाना
रोगमुक्ति का सूचक है ।
पाणिग्रहण
स्वप्न में पाणिग्रहण संस्कार होना या विवाह आदि मांगलिक कृत्य सम्पन्न होना अशुभ है, साथ ही भावी विपत्ति का सूचक भी ।
पान
पायजेब
पार्वती
.
पिता
स्वप्न में पान खाना शीघ्र ही रोग को निमन्त्रण देना है ।
देखिए 'नूपुर' |
देखिए 'दुर्गा' |
पावन ध्वनि
यदि स्वप्न में वेदध्वनि सुनाई दे या पवित्र मन्त्रों का उच्चारण कानों में पड़े तो यह श्रेष्ठ है, साथ ही सौभाग्य का सूचक भी ।
पिक
देखिए 'कोयल' |
यदि स्वप्न में पिता दिखाई दे या उनसे वार्तालाप हो तो यह स्पष्ट है कि आप कुछ ही दिनों में आर्थिक दृष्टि से लाभान्वित होंगे ।
पिल्ला
स्वप्न में कुत्ते के पिल्ले को देखना भय का सूचक है । आप व्यर्थ ही इन दिनों भयभीत हैं, इसी वजह से आपके सारे कार्य अस्त-व्यस्त हो रहे हैं ।
पिस्तौल
पिस्तौल देखना या चलाना जहाँ भय का सूचक है, वहीं
८६