________________
नख
स्वप्न में नख काटना रोगसूचक है, शीघ्र ही आप रोगग्रस्त ___ होंगे, ऐसा समझना चाहिए। नगपति
___पहाड़ को देखना या पहाड़ चढ़ना व्यावहारिक जीवन में सुनिश्चित योजना का सुफल है, शीघ्र ही उन्नति की ओर
अग्रसर होंगे, ऐसा समझे । नग्न
देखिए 'नंगा'। नट
नट के करतब स्वप्न में देखना या नट को देखना वास्तविक जीवन में ठोस योजना का अभाव है । इसका तात्पर्य यह है कि आप इन दिनों कल्पना पर ही ज्यादा निर्भर हैं, वास्तविक सत्य से विमुख हो रहे हैं। नटिनी
देखिए 'नट'। नदी
यदि स्वप्न में नदी दिखाई दे तो यह जीवन में सरलता एवं विचारों की उन्मुक्तता की प्रतीक है । इन दिनों जो मानसिक यन्त्रणा या बोझ आप भुगत रहे हैं, उससे शीघ्र ही मुक्ति मिलेगी, एवं आप अपने को स्वस्थ्य अनुभव कर सकेंगे । नभ
देखिए 'आकाश' नमक
स्वप्न में नमक का ढेर देखना, या नमक खाना आरोग्यता का सूचक है, आप शीघ्र ही स्वस्थ होंगे, या घर में आप किसी सदस्य की बीमारी से चिंतित हैं तो शीघ्र ही आप उन्हें स्वस्थ पाएंगे।