________________
नरक
नरक में विचरण करना या नरक में तड़पते हुए लोगों को देखना वास्तविक जीवन में धर्म की न्यूनता है। आप दिनों-दिन
दुष्ट कार्यों की ओर अग्रसर हो रहे हैं । नरसिंह
देखिए 'देवता'। नरपति
राजा को देखना शुभ माना गया है। नर्तकी
___ यदि स्वप्न में नर्तकी दृष्टिगोचर हो, तथा स्वप्न-दर्शक रुचि लेकर उसका नृत्य देखे तो यह शुभ है। उसके वास्तविक जीवन में आमोद-प्रमोद एवं भौतिक सुखों की वृद्धि होगी, तथा
वह अधिक सुखमय जीवन व्यतीत कर सकेगा। नवाब
स्वप्न में नवाब को देखना आलस्य एवं अकर्मण्यता की वृद्धि का सूचक है, तथा वास्तविक जीवन में धन-लालसा बढ़ने
की ओर इंगित है। नशेबाज
स्वप्न में नशेबाज को देखना अशुभ माना गया है । नाखून
देखिए 'नख'। नागपाश
यदि स्वप्न में कुण्डली मारकर बैठा हुआ सांप दिखाई दे तो यह राज्यवृद्धि, सम्मानवृद्धि एवं प्रभुत्ववृद्धि की ओर संकेत
करता है। नाटक
यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में नाटक देखे, तो यह अशुभ है। व्यापार में घाटा, नौकरी में पदच्युति या स्थानान्तरण अथवा ८०
सु०-१५१