________________
धोखा
इसका फल भी 'धूर्त' के समान ही होगा। घोखेबाज
इसका फल 'धूर्त' के तुल्य समझना चाहिए। धोती
यदि स्वप्न में धोती पहनें तो यह शुभ एवं पवित्रता का सूचक है, सात्विक विचार बने रहेंगे, यह स्पष्ट समझना चाहिए।
धोबी
धोबी का मिलना या धोबी से बातें करना कठिनाइयाँ पैदा . होने का संकेत है।
नंगा
• यदि स्वप्न में नंगे व्यक्ति से उलझना पड़े तो इसका फलितार्थ यही होगा कि शीघ्र ही अपमान का कड़वा चूंट पीना
पड़ेगा, अथवा किसी से वाद-विवाद में मानहानि हो सकती है। नणदोई
नगदोई को देखना प्रेम-प्रसंग में सुदृढ़ होना है । इन दिनों आपका जो रोमांस चल रहा है, वह दृढ़ होगा। नकटा
स्वप्न में नकटा देखना या नकटे से बात करना अशुभ माना गया है, तथा व्यावहारिक जीवन में विघ्न का चिह्न है ।
इन दिनों जो कार्य हो रहा है उसमें व्यवधान उपस्थित होगा । नक्शा
स्वप्न में नक्शा देखना भावी सुनिश्चित योजना का फल है, आप इन दिनों जो प्लान बना रहे हैं वह निश्चय ही सफल होगा। .
नक्षत्र
देखिए 'तारे'।
७८