________________
देवर
देवर को देखना या देवर से चुहल करना जीवन में सहयोग का संकेतक है । यदि अभी तक पति-पत्नी में मनमुटाव है, तो शीघ्र ही समझौता हो सकेगा ।
देवरानी
देवरानी को देखना या उससे बातचीत करना, घर में कलह का सूचक समझना चाहिए । यह कलह घर के किसी भी सदस्य से हो सकती है ।
देवी
देखिए 'देवता' |
स्वप्न में दैत्य को देखना रोग मुक्ति का सूचक है । साथ ही यह वीरता, साहस एवं हिम्मत का संकेतक भी ।
देववाणी
दैत्य
यदि स्वप्न में कोई देववाणी सुनाई दे, तो यह अक्षरशः सत्य सिद्ध होती है ।
दौड़
स्वप्न में दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेना, या दौड़ना मन की असीम इच्छाओं का प्रतीक है, मन की भावनाएँ हैं कि मैं सबसे आगे रहूँ, कुछ ऐसा कार्य करूँ जिससे मैं अन्य से 'अलगअलग नजर आऊँ ।
द्विज
द्विज के दर्शन करना या मिलना अथवा वार्तालाप करना शुभ संकेतक है ।
द्वीप
द्वीप जीवन के ठहराव का संकेतक है। इसका तात्पर्य यह है कि आप इन दिनों जो दौड़धूप कर रहे हैं, परेशान हो रहे हैं, उससे मुक्ति मिलेगी, तथा उन कठिनाइयों से मुक्ति पा सकोगे ७६