________________
दुर्गा
स्वप्न में दुर्गा की मूर्ति देखना शुभ एवं कल्याणकारी होता
दुर्घटना
यदि स्वप्न में कोई दुर्घटना हो जाय या एक्सीडेंट हो जाय तो इस स्वप्न को ज्यों-का-त्यों सही मानना चाहिए, वास्तविक जीवन में भी इस प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका बराबर
बनी रहती है। दुर्व्यवहार
_ स्वप्न में किसी के साथ दुर्व्यवहार करना शुभ नहीं है, पर कोई दूसरा स्वप्नद्रष्टा के साथ दुर्व्यवहार करे तो यह शुभ है ।
दुष्ट
दुष्ट की संगति या उससे वार्तालाप स्वप्नवेत्ताओं के अनुसार अशुभ ही माना गया है ।
देखो 'दुग्ध' दूरबीन
स्वप्न में दूरबीन देखना, खरीदना या दूरबीन का प्रयोग भावी योजनाओं को सही-सही रूप से समझने की ओर संकेत
करता है। दूरदर्शक
स्वप्न में टेलीविजन देखना या खरीदना भावी आमोदप्रमोद का संकेतक है । भविष्य में जीवन ज्यादा सुखमय बन
सकेगा, इसकी ओर यह इंगित करता है । देवता
देवताओं के दर्शन शुभ एवं कल्याणकारी माने गए हैं। देवस्थान इसका फल भी 'देवता' के समान ही है।
७५