________________
संकेत है । दीक्षान्त
यदि स्वप्न में दीक्षान्त समारोह हो तो व्यक्ति निश्चय ही परीक्षा में पास हो, या " कम्पीटीटिव एग्जामिनेशन" दे तो निश्चय ही सफलता प्राप्त करे ।
दीपक
जलता हुआ दीपक समृद्धि का सूचक है. धनागम का संकेत है, जबकि बुझा हुआ दीपक निराशा, कठिनाइयों एवं बाधाओं
का ।
दीपावली
दीवार
·
दीपावली का दिखना समृद्धि का सूचक है ।
स्वप्न में दीवार का दिखना कार्य में बाधा या रुकावट का
संकेत है । दुःखिनी
यदि स्वप्न में कोई दुःखी स्त्री, या रोती हुई स्त्री मिले तो अशुभ, पर उससे वार्तालाप हो तो शुभ कहा गया है ।
दुकान
यदि स्वप्न में दुकान नजर आवे तो यह समझना चाहिए कि शीघ्र ही व्यापार में वृद्धि होगी तथा आर्थिक लाभ होगा ।
दुग्ध
दुग्ध-पानी या दूध दोहना अथवा दूध से बनी मिठाई खाना या बनाना बुरा एवं अशुभ माना गया है, इससे वास्तविक जीवन में कई कठिनाइयाँ आती हैं ।
दुर्ग
यदि स्वप्न में कोई दुर्ग नजर आवे, या दुर्ग में बैठे, या दुर्ग पर चढ़ाई करे, तो यह सफलता का सूचक है, तथा शीघ्र ही कठिनाइयों पर विजय पाई जा सकेगी, ऐसा समझना चाहिए ।
७४