________________
जिन कठिनाइयों से अभी तक आप जूझ रहे हों ।
धक्का
धन
स्वप्न में भीड़भाड़ में जाना या धक्का लगना हानि अथवा अपमान का सूचक है ।
यदि स्वप्न में धन मिल जाय, या भूमि खोदते समय उसमें से खजाना निकल आए, तो यह आर्थिक उन्नति एवं शुभता का सूचक है, शीघ्र ही लाभ होगा, तथा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी ।
धनुष
धनुष देखना या धनुष पर तीर चढ़ाकर निशाना लगाना आदि विजय के सूचक हैं, शीघ्र ही मनोवांछित कार्य में सफलता मिलेगी, ऐसा समझना चाहिए ।
धर्माध्यक्ष
इसका फल भी 'देवता' के समान ही समझना चाहिए ।
देखिए 'धर्माध्यक्ष' ।
यदि स्वप्न में धूप निकले, या धूप स्नान हो, अथवा घूप में चलना पड़े, तो यह शुभता का संकेत है ।
धूम
धर्मोपदेशक
धूप
स्वप्न में यदि धुआँ नजर आवे, तो यह इस बात का सूचक है कि शत्रु- वृद्धि होगी, तथा उनके द्वारा आपको परेशान होना पड़ेगा ।
धूर्त
धूर्त से मिलना या बात करना अथवा उसकी संगति करना छलमय है । व्यावहारिक जीवन में शीघ्र ही धोखा खाना पड़ेगा, या छल होगा ।
७७