________________
तिल
स्वप्न में तिल की खेती, तिल का ढेर या तिल के लड्डू देखना अशुभ माना गया है । शीघ्र ही अघटित घटनाएँ घटित होंगी, ऐसा समझना चाहिए ।
तोरण
स्वप्न में यदि तोरण दिखाई दे, तो घर में मांगलिक कृत्य सम्पन्न होंगे, तथा किसी अविवाहित का विवाह होगा, यह स्पष्ट समझना चाहिए ।
तीर्थ
स्वप्न में तीर्थ यात्रा, या तीर्थों के दर्शनों को अत्यन्त शुभ एवं पवित्र माना गया है ।
तुरंग
यदि स्वप्न में सुन्दर पानीदार घोड़ा नजर आवे, तो यह समझ लेना चाहिए कि शीघ्र ही यात्रा होगी, तथा जिस कार्य के लिए यात्रा हो रही है वह निस्संदेह सफल होगी ।
तुलसी -
स्वप्न में किसी घर में उगे तुलसी के पौधे को देखना मंगलमय माना गया है, मंगलमय समाचार मिलेंगे, जिससे हर्ष बढ़ेगा, ऐसा समझना चाहिए ।
तूफान
यदि स्वप्न में तूफान नजर आवे, तो यह अस्त-व्यस्तता का चिह्न है । कुछ-न-कुछ ऐसा घटित होगा, जो शांत जीवन को अस्त-व्यस्त कर देगा, तथा मानसिक अशान्ति बढ़ेगी, ऐसा प्रतीत होता है ।
तृण
सूखी घास पराजय का संकेत है, साथ ही अर्थक्षय की आशंका भी ।
६६