________________
तरु
सूचक है । एक तरफ भावना तथा एक तरफ कर्तव्य होने पर भी भावना पर कर्तव्य विजयी होगा, यह निश्चित समझना चाहिए ।
हरा-भरा पेड़ जहाँ घर में सन्तानोत्पत्ति का सूचक है, वहाँ सूखा (ठूंठ) घर के किसी सदस्य की मृत्यु का सूचक है ।
तरुण
स्वप्न में तरुण का दिखाई देना वीरता, साहस एवं जोश का प्रतीक है ।
तरुणी
यदि गहनों से सजी-धजी तरुणी नजर आवे तो यह सौभाग्यवर्धक है ।
तर्पण करना घर के किसी वृद्ध सदस्य की मृत्यु होना है ।
यदि स्वप्न में तलवार दिखाई दे, तो शीघ्र ही मुकद्दमे में विजय प्राप्त होगी, अथवा मनोवांछित कार्य सिद्ध होगा, ऐसा समझना चाहिए ।
तर्पण
तलवार
तस्कर
तस्कर से मिलना या तस्कर देखना धन हानि, घाटा या सार्वजनिक अपमान का सूचक है ।
तलाक
यदि स्वप्न में तलाक मिल जाय, या उसे तलाक दे दे, या वह तलाक ले ले तो शीघ्र ही गृहकलह होगी । पत्नी नौकरी में हो तो अलग-अलग स्थानों पर नौकरी करनी पड़ेगी, ऐसा समझना चाहिए |
ताम्बा
स्वप्न में ताम्बा, ताम्बे की खान या ताम्बे के बर्तन दिखना घर के किसी दूरस्थ रिश्तेदार की मृत्यु का सूचक है :
६४
सु० - १५१