________________
डूबना
यदि नदी, तालाब या समुद्र में कोई डूबता हुआ नजर आये तो शीघ्र ही अनिष्ट होगा अथवा एक्सीडेंट होगा, ऐसा
समझना चाहिए। ड्योढ़ी
स्वप्न में ड्योढ़ी का दिखना मुकद्दमे में हार अथवा बन्दी जीवन का सूचक है। ढाल
यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में ढाल देखे, तो वह व्यक्ति शीघ्र ही रोगमुक्त होगा, अथवा वर्तमान भय या संकट पर नियन्त्रण
कर सकेगा, ऐसा समझना चाहिए। ढोल
यदि स्वप्न में ढोल बजता हुआ देखें या सुनें तो यह मृत्यु का अथवा कठिनाइयों का सूचक है। तंडुल
स्वप्न में चावलों की ढेरी शुभसूचक है, जबकि स्वप्न में पके चावल खाना रोग की निशानी है। ताम्बूल
स्वप्न में पान खाना या पान खिलाना उत्तम स्वास्थ्य एवं विवाह होने की सूचना देनेवाला है । तकिया
स्वप्न में तकिया लगाकर सोना सुखी दाम्पत्य जीवन का पर्याय है। तक्षक
फन फैलाये हुए साँप को देखना अत्यन्त श्रेष्ठ एवं भाग्यवर्धक माना गया है। तख्त
स्वप्न में तख्त देखना या तख्त पर बैठना विरक्ति अथवा