________________
चिल्लावे, तो शीघ्र ही वास्तविक जीवन में भी इसी स्थिति से गुजरना पड़ेगा।
दर्पण
यदि स्वप्न में दर्पण में मुंह देखे, या दर्पण देखकर शृंगार करे, तो यह अशुभ है, शीघ्र ही किसी विपत्ति से उलझना पड़ेगा, एवं मानसिक परेशानियाँ बढ़ेगी। दवा
स्वप्न में दवा खाना या दवा देना (आयुर्वेदिक) शुभ माना गया है, तथा यह सुधरते हुए स्वास्थ्य का संकेतक है। दशकंठ
यदि स्वप्न में रावण दिखाई दे, तो यह निश्चित समझना चाहिए कि मनोवांछित कार्य शीघ्र ही इच्छानुसार सम्पन्न
होग।। दान
स्वप्न में दान देना या दान लेना शुभ माना गया है। दामिनी
यदि स्वप्न में घटाएँ दिखें, तथा बिजली चमकती हुई नजर आवे, तो यह क्षमता का संकेत देती है, अर्थात् यह स्वप्न इस बात का बोध कराता है कि जो कुछ करना है शीघ्र कर लो अन्यथा एक बार जो अवसर हाथ से चला जाएगा, वह पुनः प्राप्त नहीं हो सकेगा। दारू
मद्यपान करना या दूसरे को मद्यपान कराना-इस स्वप्न का फलितार्थ वास्तविक जीवन में गलतफहमियों की वृद्धि है । कुछ घटनाएँ ऐसी घटित होंगी जिनसे पारस्परिक मतभेद बढ़ेंगे,
उलझनें बढ़ेगी, तथा संघर्षमय समस्यायें बढ़ेगी। दास
यदि स्वप्न में नौकर नजर आवे, तो जीवन में भौतिक सुखों
७०