________________
की वृद्धि होगी, एवं जीवन ज्यादा सुखमय गुजरेगा। दाह-क्रिया
___स्वप्न में चिता जलती हुई देखे, या किसी का दाह-संस्कार देखे, अथवा अपने हाथों से दाह-संस्कार करे, तो यह शुभ स्वप्न है, शीघ्र ही अप्रत्याशित धन-प्राप्ति होगी, यह निश्चित समझना चाहिए।
कुछ ही समय पहले मैं बंबई में फिल्म से संबंधित एक प्रमुख व्यक्ति के घर पर ठहरा था। मेरे-उनके अत्यन्त मधुर संबंध हैं, मुझे आदर देते हैं, मेरी किसी बात को टाला नहीं, स्वभावतः मेरा भी उनके प्रति मधुर सहज स्नेह है।
___ रात्रि को पूजा-पाठ करके मैं लगभग ग्यारह बजे दूध पीकर अतिथि-कक्ष में सो गया । उस दिन उन्होंने व्रत रखा था, अत: न पार्टी में गए, न शराब पी और न किसी प्रकार का नशा किया ।
रात्रि को लगभग चार बजे नौकरों के इधर-उधर भागने और आने-जाने की पदचाप सुनी । यों भी मैं साढ़े तीन बजे उठ जाता हूँ। दैनिक कार्य कर मैंने स्नान किया ही था कि उनकी धर्मपत्नी हाँफती हुई आई, बोली कुछ नहीं।।
__ मैंने पूछा--क्या बात है बहू ! चुप क्यों हो ? हाँफ क्यों रही हो ?
बोली- उनकी तबीयत कुछ खराब हो गई है, कोई बुरा स्वप्न देखा है।
मैंने उन्हें नीचे भेज दिया । कपड़े बदल मैं खुद नीचे गया तो डॉक्टर इंजेक्शन लगा रहा था। डॉक्टर को पूछने पर उसने बताया, कोई खास बात नहीं, 'हार्ट पल्टीटेशन' है। नींद का इंजेक्शन दे दिया है, सुबह तक 'नॉर्मल' हो जायेंगे।
डॉक्टर चला गया। उन्होंने एकान्त में मुझे कुछ कहना चाहा । सभी बाहर निकल गए। पत्नी खड़ी रही तो उन्होंने उसे भी दो मिनट के लिए बाहर जाने को कह दिया ।
७१