________________
संघर्ष में विजय मिलेगी तथा शत्रु परास्त होगा।
यदि स्वप्न में कोई दण्ड देता हुआ दिखाई दे तो यह यंत्रणा का प्रतीक है, शीघ्र ही कुछ कठिनाइयाँ आएँगी, जिससे परेशान होना पड़ेगा। दम्पति
___ यदि स्वप्न में पति-पत्नी का जोड़ा नजर आवे तो यह एक शुभ चिह्न है। यदि स्वप्नद्रष्टा पति या पत्नी से दूर हैं, तो निश्चय ही दोनों का मिलन होगा, मनोवांछित स्थान पर स्थानान्तरण होगा, तथा पारस्परिक जीवन मधुर रहेगा। दतीन
स्वप्न में दतौन तोड़ना या दतौन करना शुभ संकेत है, स्वास्थ्य सुधरेगा, रोग से मुक्ति मिलेगी, आदि इसका फल है। . दक्षिणा
स्वप्नद्रष्टा यदि किसी ब्राह्मण को दक्षिणा दे तो यह अनुकूल है, शीघ्र ही गुप्त एवं आकस्मिक धन-प्राप्ति होगी। दरबार
स्वप्न में किसी राजा का दरबार नजर आवे तो यह निश्चित समझ लें कि छः महीनों के अन्दर-अन्दर मृत्यु होगी। दरिद्र
यदि स्वप्न में दरिद्र व्यक्ति से भेंट हो, या दरिद्री के साथ जीवनयापन करना पड़े, तो जबर्दस्त हानि होने की संभावनाएँ
बन जाती हैं। दर्जी
स्वप्न में दर्जी का दिखना स्वप्नदर्शियों के अनुसार अशुभ माना गया है।
दर्द
यदि स्वप्न में शरीर के किसी हिस्से में दर्द बढ़े, या दर्द से
६६