________________
मृत्यु का सूचक है। तड़ाग
पानी से भरा तालाब सुख-समृद्धि का सूचक है जबकि सूखा एवं खाली तालाब भावी हानि एवं अर्थ-क्षय का सूचक है। तपस्वी
स्वप्न में तपस्वी का दिखना श्रेष्ठ, शुभ एवं सफलता का सूचक है। तपस्विनी
देखो 'तपस्वी'। तबेला
स्वप्न में घोड़ों का अस्तबल दिखना कठिनाइयों का सूचक है। शीघ्र ही असम्भावित कठिनाइयों से जूझना पड़ेगा,
ऐसा समझना चाहिए। तम्बाकू
तम्बाकू खाते, पीते या सूंघते देखना रोग का ही सूचक
तमाचा
यदि स्वप्न में स्वप्नद्रष्टा को कोई तमाचा मार दे, तो यह दुःखवर्धक एवं मृत्युकारक सूचना है, पर यदि स्वप्नद्रष्टा किसी दूसरे को तमाचा मार दे, तो यह शत्रुओं पर विजय के
तुल्य समझना चाहिए। तरकारी
हरी तरकारी सुख-सौभाग्य एवं स्वास्थ्यवर्धन की सूचक
तरबूज
इसका फल भी 'तरकारी' के समान ही समझना चाहिए।
तराजू
यदि स्वप्न में तराजू दिखाई दे, तो यह सही न्याय का
६३