________________
जवान
जवान या जवानों की टोली दृष्टिगोचर होना अनुकूल एवं रोगमुक्ति का सूचक है । जहर
जहर खाना, या किसी को जहर खाते देखना अशुभ है। जहाज
स्वप्न में वायुयान अथवा वायुयान-यात्रा अस्थिर मनोवृत्ति एवं उदासी की सूचक है। जादूगर
यदि स्वप्न में जादूगर दिखाई दे, तो किसी परिचित, मित्र या रिश्तेदार से धोखा मिलेगा, तथा हानि सहनी पड़ेगी। जामाता
जैवाई को स्वप्न में देखना समफल ही रहा है। जाल
___ स्वप्न में जाल का दिखाई देना मुसीबतों, परेशानियों एवं कठिनाइयों का सूचक है ।
जुआ
स्वप्न में यदि स्वयं जुआ खेले तथा हार जाय तो यह शुभ है, यदि जीत जाय तो अशुभ कहा जाता है।
पर यदि रेसकोर्स या लॉटरी टिकट के नम्बर दिखाई दें, तो उन नम्बरों का उपयोग दूसरे ही दिन कर लेना चाहिए, यह शुभ संकेत है।
जेब कटना
स्वप्न में जेब कट जाना, या दूसरों की जेब कटते देखना या सुनना विपत्ति एवं आर्थिक हानि का सूचक है। जेवर
स्वप्न में जेवर या आभूषण देखना अशुभ माना गया है, एवं यह भावी विपत्ति का सूचक है ।
५८