________________
छला
सजा-संवरा छैला यदि स्वप्न में दिखाई दे तो यह प्रसन्नता, आह्लाद एवं दिव्यता का प्रतीक है । जंगल
यदि स्वप्न में निर्जन जंगल दिखाई दे, तो समझ लेना चाहिए कि शीघ्र ही दुर्दिन आनेवाले हैं, तथा कई प्रकार की
कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जगन्नाथपुरी
स्वप्न में जगन्नाथपुरी धाम का दर्शन शुभ एवं पवित्र विचारों का सूचक है। जटाधारी
___ यदि स्वप्न में जटाधारी साधु के दर्शन हो जाएँ, तो सम्पूर्णतः यह सिद्धिदायक है। जननी..
स्वप्न में मां के दर्शन होना अत्यन्त शुभ, अनुकूल एवं श्रेष्ठ कहा गया है। जयमाल
यदि स्वप्न में स्वयं के गले में जयमाल पहनी जाय, तो यह अशुभ एवं विपत्तिदायक है। जलप्लावित
स्वप्न में बाढ़ या चतुर्दिक जलप्लावन का दृश्य देखना ___ भावी आशंका, अनिष्ट या कठिनाइयों का संकेत है। जलज
कमल के दर्शन अनुकूल एवं सिद्धिप्रद कहे गये हैं। , जलद
बावल दिखाई देना भी स्वप्न-विशेषज्ञों के अनुसार शुभ है, पर यह कार्य-सिद्धिप्रद स्वप्न नहीं कहा जा सकता ।
५७