________________
है कि शीघ्र ही किसी से युद्ध होगा या मुकद्दमेबाजी में उलझना
पड़ेगा। चिघाड़
___यदि स्वप्न में हाथी की चिंघाड़ सुनाई दे, तो यह समृद्धि
की सूचक है। चिराग
जलता हुआ चिराग जहाँ नवागन्तुक का प्रतीक है वहाँ बुझा हुआ चिराग मृत्यु-शो क एवं दुःख का।
चीता
स्वप्न में चीता दिखाई देना अनुकूल कहा गया है, इसका फलितार्थ यह है कि जो कार्य बिगड़ा हआ है, या जिस कार्यसम्पन्नता में विलम्ब हो रहा है, वह शीघ्र ही पूरा होगा।
पति या पत्नी के यह श्रेष्ठ स्वास्थ्य का प्रतीक है।
स्वप्न में यदि चेचकग्रस्त व्यक्ति दिखाई दे तो शीघ्र ही घर में रोग प्रवेश करेगा, या बीमारी की वजह से परेशान
होना पड़ेगा। चौमार्ग
स्वप्न में चौमार्ग या चौराहे को दिखना भटकी हुई मनःस्थिति का सूचक है तथा अस्थिर चित्तवृत्ति का प्रतीक है । छिनाल
स्वप्न में यदि छिनाल स्त्री नजर आवे तो यह शुभ संकेत है, घर में शीघ्र ही शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे । छुरी
स्वप्न में यदि छुरी या छुरे का दिखना मन की मलिनता, दुष्टता एवं दूसरों को हानि पहुँचाने के विचारों का सूचक है।