________________
गोताखोर
गोदान
पानी में यदि गोताखोर दिखाई दे या स्वयं जल में गोता लगावे तो ऐसे स्वप्न का फल स्पष्ट है, शीघ्र ही किसी गुप्त योजना का पता लगेगा, या पीठ पीछे होनेवाले षड्यन्त्र का भण्डाफोड़ होगा, यह स्पष्ट समझना चाहिए ।
यदि स्वप्न में अपने हाथों से गोदान हो तो घर के किसी वृद्ध की मृत्यु शीघ्र ही समझनी चाहिए ।
।
गोबर
ग्रहण
है ।
ग्राम
यदि स्वप्न में ग्रहण दिखाई दे तो शीघ्र ही उसपर झूठा इलजाम लगेगा, बदनाम होगा, या गलत गवाही में उलझना पड़ेगा ।
ग्रामीण
स्वप्न में गोबर का दिखाई देना पशुक्रय-विक्रय का सूचक
स्वप्न में ग्रामीण से मिलना अन्न- सम्बन्धी व्यापार में लाभ का सूचक है ।
देखो 'ग्रामीण' |
स्वप्न में ग्वाले का दिखाई देना रोग का सूचक है ।
घड़ियाल
यदि स्वप्न में घड़ियाल या ऐसा ही कोई जल का भारी जीव दिखाई दे तो यात्रा होगी तथा अच्छा लाभ होगा, ऐसा समझना चाहिए |
घाटी
ग्वाला
स्वप्न में घाटी दिखाई देना या घाटी में घूमना शुभफलद है ।
५४