________________
समझना चाहिए।
कोढ़ी
स्वप्न में कोढ़ी या कुष्ठरोगी का दिखना बीमारी का प्रतीक है। कोयल
कोयल का स्वर, या बगीचे में कोयल को देखना प्रसन्नता का सूचक है।
कूर कर्म
यदि स्वप्न में अपने ही हाथों क्रूर कर्म हो जाय, तो शत्रु पर विजय समझनी चाहिए या मुकद्दमे में जीत समझी जानी
चाहिए। क्षत्रिय
स्वप्न में क्षत्रिय का दिखना वीरता का चिह्न है। शीघ्र कठिनाइयों पर विजय होगी तथा यश प्राप्त होगा, ऐसा समझा
जाना चाहिए। खग
इसका फल 'कोयल' के समान समझना चाहिए। खच्चर
इसका फल 'ऊँट' के समान समझना चाहिए। खिताब
यदि स्वप्न में कोई खिताब मिले, या पुरस्कार मिले तो यह पराजय, मानहानि, एवं विफलता का संकेतक है ।
खन
यदि स्वप्न में रक्त बहता हुआ दिखाई दे या खून निकलता दृष्टिगोचर हो तो शीघ्र ही किसी बीमारी का सामना
करना पड़ेगा। खिलौना खिलौने की दुकान, या खिलौने लाना अथवा खिलौनों से
५२