________________
खेलना शुभ फलदायक है। गंगा
गंगा नदी के दर्शन शुभ फलद हैं, घर में मंगलमय समाचार सुनने को मिलेंगे, आरोग्यता रहेगी। गंगाजल
देखिए 'गंगा'। गगरी
यदि स्वप्न में कोई स्त्री कलश भरकर आ रही हो या गगरी उठाये चल रही हो तो यह धन-धान्य की पूर्णता का संकेतक है, शीघ्र ही लाभ होगा।
गर्दभ
देखें 'खच्चर' गोदड़
स्वप्न में गीदड़ का दिखना सफलता का सूचक है। गर्भपात
यदि स्वप्न में गर्भपात के समाचार सुनें या गर्भपात देखें तो घर में किसी सदस्य की अकाल मृत्यु समझनी चाहिए। गालीगुफ्तार
यदि स्वप्न में दो व्यक्तियों के बीच गालीगुफ्तार हो तो यह सुखद समाचार मिलने का संकेतक है। गीता
देखो 'गंगा'।
गीध
स्वप्न में गीध का दिखना अशुभ है ।
यदि स्वप्न में गुरुजी के दर्शन हो जाएँ, तो यह घर में मंगलमय कार्यों का प्रतीक है ।
३