________________
हो तो व्यक्ति को समझना चाहिए कि शीघ्र ही घर अशुभ
समाचार सुने जाएंगे। कुंजर (हाथी)
स्वप्न में हाथी या गजराज का दिखना अत्यन्त शुभ है; शीघ्र ही घर में मंगलमय कार्य सम्पन्न होंगे, ऐसा समझना चाहिए।
कुन्दन
यदि स्वप्न में स्वर्ण प्राप्त हो, या सोने का ढेर दिखे, या घर में सोने की वर्षा हो तो शीघ्र ही आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा।
कुओं
स्वप्न में कुआँ दिखाई देना शुभ है। कुत्ता
यह बीमारी का संकेतक है। कुक्कुट (मुर्गा)
घर के किसी सदस्य का एक्सीडेंट होना इस स्वप्न का फल है। कुसुम
स्वप्न में यदि बगीचा दिखे, या कुसुम लहलहाते दृष्टिगोचर हों, या कोई पुष्पमाला या पुष्प भेंट करे तो आरोग्यता
का चिह्न है। केदारनाथ
____ यदि स्वप्न में केदारनाथ धाम के दर्शन हों तो शुभ है, शुभ कार्यों में व्यय होगा, तथा सुफल तीर्थयात्रा होगी।
केसर
इसका फल भी 'कस्तूरी' के समान ही समझा जाना चाहिये। कैलाशपति
यदि स्वप्न में कैलाशपति शंकर के दर्शन हों तो यह विशेष शुभ है। घर में सुख-शांति एवं श्रेष्ठता रहेगी, ऐसा