________________
कमल
यदि स्वप्न में कमल खरीदें, या कोई फाउण्टेन पेन भेट करे, तो शीघ्र ही उसकी पुस्तक प्रकाशित होगी, अथवा कीर्ति
बढ़ेगी। कस्तूरी
__ स्वप्न में कस्तूरी के दर्शन भी श्रेष्ठ समझे गये हैं । कस्तूरी का स्पर्श, या कस्तूरी खाना इस बात का प्रतीक है कि शीघ्र ही उसके हाथों कुछ ऐसा कार्य होगा, जिससे कि उसकी प्रसिद्धि
में विस्तार आयेगा। कांच
स्वप्न में दर्पण में मुंह देखना, काँच खरीदना लालसा एवं असीमित इच्छाओं का प्रतीक है। कामिनी
स्वप्न में कामिनी को देखने का फल यह है कि शीघ्र ही स्वप्नद्रष्टा अपने प्रेम-सम्बन्धों में सफल हो सकेगा। कारागार
स्वप्न में कारागार दिखाई देना किसी आकस्मिक विपत्ति का सूचक है, शीघ्र ही कुछ ऐसा घटित होगा, जिससे व्यर्थ ही .. परेशानी का सामना करना पड़े। कार्यालय
यदि स्वप्न में किसी अपटुडेट कार्यालय को देखें तो स्वप्नद्रष्टा शीघ्र ही मनोवांछित नौकरी पा सकेगा, ऐसा समझना
चाहिए। किताब
स्वप्न में किताब, या किताबों की दुकान या प्रकाशन-गृह दिखाई देना परीक्षा में उत्तीर्ण होने का सूचक है । किश्ती
यदि स्वप्न में किश्ती दिखाई दे, जो लहरों पर डोल रही
५०