________________
कथा
यदि स्वप्न में कथा-श्रवण हो, या मन्दिर में कीर्तन सुने, अथवा पंडितजी द्वारा रामायण, भागवत-कथा-श्रवण हो तो यह घर में शुभदायक, सुखवर्धक एवं मंगलमय कार्यों का प्रतीक है। कदम्ब
स्वप्न में हरा-भरा कदम्ब का पेड़ दिखाई दे तो शीघ्र ही घर में नववधू आएगी, या पुत्र-पौत्र का जन्म होगा, ऐसा
समझना चाहिए। कन्याग्रहण
यदि स्वप्न में विवाह हो या कन्यादान हो अथवा कन्याग्रहण हो या मंगलमय गीत-वाद्य सुनाई दे तो अशुभ है, एवं घर में
किसी सदस्य की दुःखद मृत्यु होगी, ऐसा समझना चाहिए। कपि
यदि बन्दर या बन्दरों का झुण्ड स्वप्न में दिखाई दे, तो यह इच्छित कार्य की पूर्ति का संकेत है ; शीघ्र ही मनोरथ-सिद्धि
होगी। कपोत
कपोत या कबूतरों का जोड़ा उड़ता हुआ दिखाई देना नीरोगिता का चिह्न है। यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य
रोगग्रस्त है तो शीघ्र ही वह रोगमुक्त होगा, इसमें संदेह नहीं। कब्रिस्तान
स्वप्न में कब्रिस्तान का दिखना अत्यन्त शुभ है। स्वप्न में कब्रिस्तान से निकलकर मुर्दा जो कुछ भी कहे, वह घटित होकर रहता है। इस सम्बन्ध में एक आश्चर्यजनक घटना पाठकों को सुनाने का लोभ मैं संवरण नहीं कर सकता।
सन् १९७० के उत्तरार्द्ध की बात है, एक दिन एक श्रीमन्त की पत्नी मेरे पास आई, बोली-पंडितजी ! आज रात एक अत्यन्त अशुभ स्वप्न देखा है। मैं अपनी कार से धूमने के लिए
सु०-१५१
४८