________________
इन्द्र धनुष
यदि स्वप्न में ऊदी घटाएँ घिरी हुई हों तथा बीच में सुनहरा इन्द्रधनुष दिखाई दे तो यह जीवन में प्रसन्नता, आह्लाद
एवं पुलकता का प्रतीक है। उच्च न्यायालय
___स्वप्न में उच्च न्यायालय या न्यायाधीश दिखाई दे, तो निश्चय ही मुकद्दमे में विजय होगी, तथा कार्य सिद्धि होगी
इसमें सन्देह नहीं। उत्तीर्ण
यदि स्वप्न में किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होने का समाचार' · मिले तो निकट भविष्य में मनोरथ-सिद्धि समझनी चाहिए।
ऊंट
स्वप्न में ऊँट का दिखाई देना अशुभ, अपघात या एक्सीडेंट का सूचक है। ऋषि
यदि स्वप्न में ऋषि, महात्मा या साधु दिखाई दे, तो यह शुभ है, शीघ्र ही हर्षवर्धक समाचार प्राप्त होंगे, ऐसा समझना
चाहिए। कंगन
स्वप्न में कंगन, या चूड़ीघर अथवा कंगन-स्टोर का दिखाई देना अशुभता का सूचक है। कंगाल
स्वप्न में कंगाल या भिखमंगा नजर आवे और वह स्वप्नद्रष्टा से याचना करता दिखाई दे तो शीघ्र ही कोई अनिष्ट आयेगा या घर में बीमारी होगी, ऐसा समझना
चाहिए। कंजूस
कंजूस दिखाई देने का फल भी 'कंगाल'-वत् ही समझना चाहिए।
४७