________________
।
विदेश जाना होगा, तथा मनोरथ-सिद्धि होगी। अभिसारिका
यदि स्वप्न में रात्रि को निर्जन पथ पर प्रिय-मिलन को उत्कंठित कोई सुन्दरी जाती दिखाई दे तो स्वप्नद्रष्टा की मनोवांछित इच्छा पूर्ण होगी, उसका प्रणय-सम्बन्ध दृढ़ होगा,
या किसी से प्रेम होगा। अष्टभुजा
___ यदि स्वप्न में अष्टभुजा देवी या दुर्गा के दर्शन हों तो शुभ संकेत है, तथा शीघ्र ही घर में मांगलिक कृत्य सम्पन्न होगा, ऐसा समझना चाहिए।
अस्त्र-शस्त्र
यदि स्वप्न में अस्त्र-शस्त्र का ढेर दिखाई दे, या एकाध शस्त्र दिखाई दे तो समझना चाहिए कि इतने दिनों से जो विपत्ति सिर पर मँडरा रही थी, या आप जिस परेशानी से ग्रस्त
थे वह शीघ्र ही दूर होगी, और आप चैन की साँस ले सकेंगे। आकाशगामी
____ यदि व्यक्ति स्वयं आकाश में उड़े तथा मकानों की छतों : से ऊपर होता हुआ आगे-ही-आगे उड़ता चला जाय, तो यह उसकी लालसा, इच्छा और आकांक्षाओं का प्रतीक है, व्यक्ति के हृदय में सैकड़ों इच्छाएँ हैं, जो पूर्ण होती दृष्टिगोचर नहीं
होती। आशीर्वचन
यदि स्वप्न में कोई साधु, ब्राह्मण या तपस्वी आशीर्वाद दे, या आशीर्वचन कहे तो यह शुभ एवं कल्याणकारी संकेत है। आश्रम
यदि कोई साधु या संन्यासी का आश्रम स्वप्न में दिखाई दे, तो यह जीवन में स्थिरता का संकेत है।
४६