________________
जा रही थी कि सड़क किनारे के कब्रिस्तान से एक मुर्दा निकला और मेरी कार के सामने आकर खड़ा हो गया। विवशतावश मुझे कार रोक देनी पड़ी। कार रुकते ही उसने झपटकर मुझे कार से बाहर खींच लिया, और एक बार बुरी तरह से झकझोरा, फिर मेरे सिर पर तीन स्वर्ण की ईंटें, दाहिने हाथ पर पाँच, बाएँ हाथ पर चार, पीठ पर सात, कूल्हों पर दो, तथा पैरों पर एक ईंट बाँध दी, साथ ही एक डिब्बा भी दिया और खदेड़कर मेरे घर पैदल पहुँचाया । कार मेरे पोछे-पीछे बिना ड्राइवर के ही चल रही थी। ज्यों ही मैं घर में घुसी कि कार स्वतः ही गैरेज में चली गई, और मैं चीखकर गिर पड़ी। आँख खुली तो चारों ओर घर के सदस्य खड़े थे, मैं पसीने से तरबतर थी । ईश्वर जाने क्या होगा ? आप बताइए न पण्डितजी ! मेरे परिवार पर या मुझ पर क्या अनिष्ट आनेवाला है ? ___मैंने एक क्षण विचार किया और बोला, मेरी राय में 'ए' सीरीज का ३५४७२१ लॉटरी टिकट खरीद लें, हो सकता है तुम्हारा भाग्योदय हो जाय ।
वह आश्वस्त-सी चली गई । बाद में इन्हीं नम्बरों पर उरो पुरस्कार भी मिला।
तात्पर्य यह कि इस प्रकार के दृश्य श्रेष्ठ धनदायक कहे गये हैं। कमल
___ स्वप्न में कमल का दिखाई देना नीरोगिता एवं आरोग्यता
का प्रतीक है। कमला
यदि स्वप्न में कमला या साक्षात् लक्ष्मी दिखाई दे, तो श्रेष्ठ धनलाभ, नूतन व्यापार अथवा नौकरी में प्रोमोशन समझना चाहिए।