________________
है, या स्वप्न व्यर्थ है ।
अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति कैनेडी को अपने साथ होनेवाली दुर्घटना का आभास स्वप्न द्वारा एक दिन पूर्व ही हो गया था, और उन्होंने अपने मित्रों को स्वप्न के बारे में बताया भी था, जिसके आधार पर उनके मित्रों तथा उनकी पत्नी ने यात्रा स्थगित करने का बारबार अनुरोध किया था, पर होनी को कौन टाल सकता है ! वे टेक्सास की यात्रा पर गये, और गोली लग जाने के फलस्वरूप इहलीला समाप्त कर देनी पड़ी ।
कहते हैं, गांधी जी को भी अपनी मृत्यु का पूर्वाभास हो गया
था ।
भविष्यसूचक स्वप्न कभी तो अत्यन्त स्पष्ट होते हैं, पर कभीकभी वे गूढ़ एवं रहस्यपूर्ण भी, जिन्हें सुलझाकर समझना आसान बात नहीं ।
1
एक प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित राजघराने की राजमाता ने अनुनयअनुरोधपूर्वक मुझे बुलाया और दो दिन पूर्व आये स्वप्न का विवरण दिया । उन्होंने बताया कि स्वप्न में मैंने देखा कि मैं कार में तीव्रगति से जा रही हूँ । कार स्वयं 'ड्राइव' कर रही थी । मैंने देखा कि कुछ लोग एक मुर्दे के ताबूत को ला रहे हैं, जिस पर मुर्दा लेटा है । मैं कार को एक किनारे खड़ी कर, कार के बाहर निकल आई। मुर्दा जब मेरे पास से निकला, तो मुझे देखकर मुस्कराया । इसी प्रकार इक्कीस ताबूत निकले, सभी पर मुर्दे लेटे थे । सभी मेरे पास से गुजरते समय मुस्करा रहे थे
मैं विनय से खड़ी रही । जब सभी ताबूत निकल गये तो कार में बैठ आगे चल दी । कुछ ही क्षणों के बाद मैं गन्तव्य स्थान पर पहुँच गई । उसी समय आँख भी खुल गईं ।
जब से मैंने स्वप्न देखा है, तभी से परेशान हूँ कि इस स्वप्न का क्या तात्पर्य है ? क्या अर्थ है ?
स्वप्न-विज्ञान के अनुसार घर से बाहर. मुर्दों को देखना,
३२
'शुभ
सु० - १५१
1