________________
अंगभंग
स्वयं का अंगभंग होता दिखाई देना इस बात का प्रतीक है कि शीघ्र ही अनुकूल एवं शुभ समाचार प्राप्त होंगे, तथा इन दिनों जो विचार या योजना मस्तिष्क में है, वह पूर्ण होगी।
‘पर यदि किसी अन्य व्यक्ति या परिचित का अंगभंग होता नजर आवे तो यह एक्सीडेंट अथवा दुर्घटना का सूचक है। अंगराग
यदि शरीर पर बेशकीमती वस्त्र, गहने, फूल-मालाएं आदि दिखाई दें, तो स्वयं की मृत्यु या परिवार के किसी निकटस्थ
सदस्य की मृत्यु समझनी चाहिए। अंगीठी
कोयलों से दहकती अंगीठी कीर्ति एवं शुभता का प्रतीक है, तथा शीघ्र ही उन्नति होगी ऐसा समझना चाहिए । अंगूठी
यदि स्वप्न में अंगूठी दिखाई दे, तो शीघ्र ही सगाई या शादी होगी, ऐसा समझना चाहिए । अंजन
काजल, सुरमा या इसी प्रकार का कोई आँख का अंजन बेचता या लगाता हुआ दिखाई दे, तो उसे दो महीने के भीतरभीतर आकस्मिक धन प्राप्त होगा, या विशेष लाभ होगा, ऐसा विचार करना चाहिए। अन्त्येष्टि
यदि स्वप्न में अपने को मुर्दा देखे तथा श्मशान में अन्त्येष्टि देखे तो विशेष शुभ समझना चाहिए, तथा शीघ्र ही मनोवांछित कार्य-सिद्धि होगी, या मुकद्दमा-चुनाव आदि में पूर्ण
विजय प्राप्त होगी। अंधकूप
स्वप्न में अन्धा कुआँ, या ऐसा कुआँ जिसमें पानी न हो,