________________
अचरज
यदि स्वप्न में कोई आश्चर्यजनक घटना या वस्तु या व्यक्त दृिष्टिगोचर हो, तो यह चित्त की डांवाडोल प्रवृत्ति का सूचक है। मन में जो विचार इन दिनों उदय हुए हैं, वे पूर्ण
नहीं होंगे, ऐसा समझना चाहिए। अट्टालिका
___ यदि स्वप्न में एक से अधिक मंजिल का मकान, हवेली, या अट्टालिका दिखाई दे, तो यह शुभ एवं उन्नति का सूचक है । शीघ्र ही प्रोमोशन अथवा धन-लाभ होगा, यह स्पष्ट सम
झना चाहिए। अणुबम
___ स्वप्न में अणुबम बनाते या उसका विस्फोट करते दिखाई दे तो ऐसा स्वप्न शत्रुहन्ता कहा जाता है, तथा शत्रुओं पर
विजय होगी, यह निश्चित समझना चाहिए। अतिथि
___ स्वप्न में यदि अतिथि दिखाई दे, या घर आवे तथा उसे स्वादिष्ट भोजन कराके विदा करें तो घर में आकस्मिक विपत्ति
की सूचना समझनी चाहिए। अदालत
___ यदि स्वप्न में अदालत का दृश्य दिखाई दे तो मुकद्दमे में विजय अथवा शत्रु पर विजय होगी, यह समझना चाहिए। अधिकारी
____ अधिकारी, कलेक्टर, थानेदार या ऐसा ही कोई उच्च अधिकारी स्वप्न में दिखाई दे, तो यह समझना चाहिए कि शीघ्र ही कुछ-न-कुछ अघटित घटित होगा, और जो कुछ भी
घटित होगा, वह आकस्मिक रूप से, अप्रत्याशित । अध्यापक
स्वप्न में यदि अध्यापक दिखाई दे, तो घर में मांगलिक
४३