________________
कोई कठिन कार्य नहीं; आवश्यकता है मन को एकाग्र करने की शक्ति, तथा इन सूक्ष्म तरंगों को पहचानने एवं ग्रहण करने की साधना की । जब इस स्तर तक व्यक्ति पहुँच जाता है, तब भविष्य-दर्शन उसके लिए कोई अजूबा नहीं रहता।
पीछे के पृष्ठों में शास्त्रीय तथा विज्ञान की दृष्टि से स्वप्नों का विवेचन किया गया है। अब आगे के पृष्ठों में अकारादि क्रम से मैं तालिका, तथा स्वप्न में दिखाई देने पर उसके
अद्भुत फल के बारे में विवेचन कर रहा हूँ। अंक
यदि स्वप्न में अंक दिखाई दें, तो ये शुभ एवं विजय का प्रतीक हैं। यदि अंकों से बनी कोई संख्या दिखाई दे, तो वह किसी रेस, लॉटरी या ऐसा ही भाग्य विधायक प्रतीक हो
सकती है। अंकुश
हाथी पर महावत द्वारा अंकुश लगाते हुए, या यों ही अंकुश दिखाई दे, तो यह जीवन की शिथिलता का प्रतीक है। हमें चाहिए कि हम स्वयं को टटोलें, तथा अपने-आप पर
नियंत्रण रखने का प्रयत्न करें। अंग
यदि स्वप्न में शरीर का कोई अंग अतिरिक्त जुड़ता हुआ दिखाई दे तो यह रोग का संकेत है, तथा निकट भविष्य में ही रोगग्रस्त होना पड़ेगा, ऐसा संकेत है। यदि शरीर का कोई अंग कटकर अलग होता दिखाई दे तो घर में कोई नया प्राणी
आएगा, या पुत्र-जन्म होगा, ऐसा विचारना चाहिए। आंगन
स्वप्न में यदि अपने घर का आँगन दिखे, तो यह अशुभसूचक है, पर यदि दूसरे घर का आँगन द्रष्टिगोचर हो तो शुभ समझना चाहिए।
४०