________________
[ xii ]
इस समिति की स्थापना श्री जोधसिंहजी मेहता, मंत्री की लगन, श्री कुशालसिंहजी गलूण्डिया, उपनिदेशक पर्यटन विभाग, राजस्थान, माउण्ट आबू अध्यक्ष के संचालन तथा स्वर्गीय श्री रामचन्द्रजी जैन, उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन के कारण हुई थी। समिति के अन्य सदस्यों तथा आबू पर्वत के जैन भाइयों व दानी मानी महानुभावों ने भी इसके arat को सुचारू रूप से चलाने में तन, मन और धन से पूर्ण सहयोग दिया था। समिति के द्वारा सम्पादित कार्यों को प्रग्रसर करने तथा उन्हें सफल बनाने हेतु कल्याणजी परमानन्दजी पेढ़ी, सिरोही से भी हमें उचित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । अतः इन सभी कार्यकर्ताओं तथा संस्थाओं को 'धन्यवाद देने में अपना पुनीत कत्तव्य मानता है तथा इनके प्रति समिति का आभार व्यक्त करता है ।
अन्त में मैं इस पुस्तक के लेखक और समिति के मन्त्री श्री जोधसिंहजी मेहता का आभारी है, जिनके परिश्रम व लगन तथा उत्साह के बिना न तो समिति श्राबू पर्वत पर सफलतापूर्वक कोई कार्य कर सकती और न ऐसी सुन्दर व उपयोगी पुस्तक की ही रचना हो सकती ।
तेजसिंह गांगी
अध्यक्ष
भगवान् महावीर 2500 व निर्वारण महोत्सव समिति, माउण्ट आबू
व
सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य, राजकीय एस. टी सी.
स्कूल, श्राबू पर्वत
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com