________________
[85]
परिशिष्ट 4विविध-कार्य
भगवान महावीर 2500 वां निर्वाण महोत्सव समिति माउण्ट पाबू ने जो साहित्यिक, सामाजिक और सार्वजनिक कार्य सम्पादन किये, उनका उल्लेख सविस्तार . इस पुस्तक के अन्तिम भाग में और परिशिष्ट. 3 में भगवान् महावीर स्तंभ में - किया गया है। तत्पश्चात्, समिति के विविध कार्य का विवरण देना शेष रह जाता है। जिसमें 1. श्री महावीर रिलीफ फण्ड, 2. श्री महावीर पुस्तकालय कक्ष, 3. श्री महावीर कला. कक्ष, और 4. तृतीय आबू पर्वत शरद् समारोह की प्रदर्शनी में 'महावीर कक्ष' का आयोजन सम्मिलित है । समिति ने अहिंसा-प्रकार का काम भी किया है।
1. श्री महावीर रिलीफ फण्ड समाज के निर्धन,निःसहाय और गरीब लोगों की जीवनोपयोगी कार्यों में सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से ' स्थापित किया गया। समिति इस कार्य के लिए, समुचित धन संग्रह नहीं कर सकी, फिर भी भगवान महावीर ने जो दान की महिमा वरिणत की है, उसके अनुमोदनार्थ, सांकेतिक सहायता पहुँचाई गई है। माउण्ट आबू के ब्लाईण्ड रिहेबिलेटशन (अन्ध पुनर्वास) केन्द्र के निर्धन प्रशिक्षणार्थियों को 50 ऊनी स्वेटर खादी भण्डार से खरीद कर दिये गये जिसमें समिति के रु. 360) खर्च हुए। इसी प्रकार आबू के जनरल होस्पिटल के रोगियों के लिए 6 ऊनी कम्बलें खरीद कर दी गई जिसमें 294) रुपये की रकम का सद्व्यय हुआ। इस प्रकार कुल रकम रुपया 654) श्री महावीर रिलीफ फण्ड में लगी।
___ 2. श्री महावीर पुस्तकालय कक्ष समिति ने सांस्कृति और पर्वतीय नगरी प्राबू में जैन साहित्य विशेषकर भगवान महावीर के जीवन उपदेश की अोर जन साधारण की रुचि बढ़ाने हेतु, यह निश्चय किया कि नगर पालिका आबू पर्वत पर 'भगवान महावीर कक्ष' स्थापित किया जावे
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com